उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी अनुसार उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों और डुंडा तहसील के कई गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्वी उत्तरकाशी से 23 किलोमीटर के करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। तो वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप से कहीं पर भी नुकसान की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जिलों में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी, जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह
बता दें उत्तरकाशी जनपद में दो माह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपदा प्रबधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग बॉर्डर पर जंगलों में था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि फ़िलहाल जिलें में भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री धामी ने उधमसिंहनगर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया