Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री धामी ने उधमसिंहनगर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शुक्रवार को जिला उधमसिंहनगर कलेक्ट्रेट परिसर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं में से 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार की 29 योजनाओं का लोकार्पण और 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार की 36 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पश्चात उन्होंने जिला के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने राज्य में आगामी चार माह में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने और कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, वन भूमि मामले, महालक्ष्मी योजना, आपदा राहत एवं बचाव कार्यों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत, जल जीवन मिशन आदि की गहनता से समीक्षा की।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह से कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष ने माँगी माफ़ी

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनें गणेश गोदियाल

Comments