उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने घर में अकेली रह रही नाबालिग को अपने हवस का शिकार बना दिया। आरोपी यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इस घटना के विरोध में क्षेत्र के विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया और आरोपी युवक को सख्त सजा देने की मांग की।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी गर्भवती महिला
मिली जानकारी के अनुसार चौखुटिया के गणाई में शनिवार रात एक युवक ने घर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की को अपने हवस का शिकार बना दिया। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के हाथ-पांव बांधने के बाद उसके साथ न केवल जोर-जबरदस्ती की, बल्कि उसकी एक आंख भी फोड़ दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के जीजा की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : लालची पिता ने 6 हज़ार में बेची अपनी 14 साल की बेटी, 32 साल के युवक से कराई शादी