Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत लोगों को लगाई जाएगी कोरोना की खुराक : स्वास्‍थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है। यही कारण है क‍ि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए उत्तराखण्ड में जोरों-शोरों से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेशभर में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर इस संक्रमण से कुछ हद तक सुरक्षित किया जा रहा है। इसी को लेकर अब प्रदेश के स्वास्‍थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऐलान किया है कि 31 दिसंबर तक प्रदेश के हर व्यक्ति का कोरोना टीकाकारण पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में काम किया जा रहा है। वहीं, स्वास्‍थ्य मंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश में लगातार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इससे निपटने के लिए चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ दूर दराज के इलाकों में जा कर कोरोना की खुराक लोगों को दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दूर दराज और कुछ दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गांव होने के चलते कोरोना टीकाकरण के अभियान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी चि‌कित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने हार नहीं मानी है और लगातार वे अपना काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बकरी चरा रही लड़की को यूटिलिटी ने मारी टक्कर, लड़की और चालक की मौत

स्वास्‍थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड में एक और एम्स खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इसी संबंध में वे सोमवार को केंद्रीय स्वास्‍थ्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम प्रदेश में मौजूद सभी गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्‍ध करवाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं और जल्द ही उनको इसका सुविधा का लाभ भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : वाहनों से घिरा हाथी तो उग्र होकर बोनट पर रख दिया पांव, पढ़ें

Comments