उत्तर नारी डेस्क
बता दें कि शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा की अध्यक्षता में पीस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ अनिल कुमार जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद की नमाज लोग अपने घरों में से ही अदा करे। बकरीद के दिन ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी। वहीं, उन्होंने घरों मेें कुर्बानी देने को गैर कानूनी बताया, कहा कि घरों में कुर्बानी को लेकर उनके पास शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं, सीओ अनिल कुमार जोशी ने लोगों से नालियों मेें खून न बहाने और बकरे का अवशेष के निस्तारण की उचित व्यवस्था करने की अपील की। इस दौरान कुर्बानी को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और एक व्यक्ति के बीच बहस हो गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझाकर शांत किया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, पार्षद विपिन डोबरियाल, नईम अहमद, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, पंकज भाटिया, आशा राम, नफीस अहमद मंसूरी, मो. शाहनवाज, शहजाद अहमद, मो. यासीन, नूर आलम मदनी, तहसीलदार विकास अवस्थी, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रदीप नेगी, जलसंस्थान के सहायक अभियंता बीआर चौधरी, नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : होटल के कमरे में महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, साथी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार