Uttarnari header

उत्तराखण्ड में मानसून को देखते हुए प्रदेश के दोनों मंडलों में हेलीकॉप्टर तैनात, आपदा राहत में आएंगे काम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते यहां आपदा जैसे हालात बनना आम बात है। मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदा देखने को मिलती है। ऐसे में मॉनसून सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं, जिससे प्राकृतिक आपदा के दौरान तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया जा सके। 

अपर सचिव नागरिक उड्डयन एवं सीईओ डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बादल फटने या फिर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके चलते अक्सर पर्वतीय क्षेत्रों के मार्ग बाधित हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी ना हो साथ ही राहत बचाव कार्य तेजी से की जा सकें, इसे देखते हुए 1- हेलीकॉप्टर गढ़वाल और कुमाऊं में तैनात किये गए है। यह तैनाती सितंबर तक रहेगी। सामान्य तौर पर हेलीकॅाप्टर गौचर, चमोली और धारचूला, पिथौरागढ़ में तैनात रहेंगे। जिन्हें जरूरत पर किसी भी जिले में अभियान पर लगाया जा सकेगा। वहीं दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को रियायती दर पर हेलीसेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत 30 मिनट तक यात्रा के लिए प्रतिव्यक्ति को 3100 रुपये देने होंगे।

Comments