Uttarnari header

कोटद्वार : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बराती, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के धुमाकोट-दुगड्डा-लक्ष्मणझूला स्टेट हाइवे नौ पर बारातियों से भरी कार दूसरी कार को साइड देने के चक्कर में हादसे के शिकार होने से बाल बाल बची है। आपको बता दें कि देहरादून के सेलाकुई से एक बरात शनिवार दोपहर रिखणीखाल ब्लाक के कुमरण गांव (पाणीसैंण) वधू के घर पहुुंची थी। वहां विवाह की रस्म पूरी कर वधू को लेकर बराती दो वाहनों से देहरादून लौट रहे थे। कि अचानक शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे स्टेट हाईवे पर मोडाखाल वन चौकी के निकट बरातियों से भरी एक कार दूसरी कार को साइड देने के चक्कर में पहाड़ी की ओर मुड़ गयी जिससे वाहनों की टक्कर होने से तो बच गई, लेकिन इस दौरान कार के एक साइड के दोनों टायर फट गए, जिससे कार रुक गई और खाई में जाने से बच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार बुक कराकर बरातियों को देहरादून के लिए रवाना किया और दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की व्यवस्था कर कोटद्वार पहुंचाया।

दुगड्डा चौकी प्रभारी इंद्रजीत राणा ने बताया कि देहरादून के सेलाकुई से एक बरात शनिवार दोपहर रिखणीखाल ब्लाक के कुमरण गांव (पाणीसैंण) वधू के घर पहुुंची। विवाह की रस्म पूरी कर वधू को लेकर बराती दो वाहनों से देहरादून लौट रहे थे। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे स्टेट हाईवे पर मोडाखाल वन चौकी के निकट अचानक बरातियों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज आवाज होने पर आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। साथ ही वाहन दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। 

Comments