Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कोरोना काल में बोक्सा जनजाति समाज के लोगों के सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकट, ग्राविस संस्था ने मदद का हाथ बढ़ाया आगे

उत्तर नारी डेस्क 

आज सोमवार को ग्रामीण विकास विज्ञान सीमिती ग्राविस द्वारा कलालघटी हल्दुखाता के बोक्सा जनजाति समाज के 20 जरूरत मंद परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में कोविड काल मैं आर्थिक संकट खड़ा हो गया है जिस कारण समिति सभी को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है ज्यादातर लोग मजदूरी करने का काम कर रहा है और सभी काम बंद है आगे भी परिवारों को राहत पहुंचाने कार्य निरंतर जारी रहेगा अभी तक भावा क्षेत्र के 400 परिवारों को राशन देने का कार्य कर चुकी है राशन वितरण में मनोनीत पार्षद मंजुल डबराल, महामंत्री गौरव जोशी, प्रकाश बलोधी, जयप्रकाश आलोक मौजूद रहे। 


यह भी पढ़ें - ग्राविस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा रहा राशन किट

Comments