Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ने झंडीचौड भाबर क्षेत्र के मजदूरों को मुहैया कराई राशन किट

उत्तर नारी डेस्क

आज शुक्रवार को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ग्राविस कोटद्वार संस्था की ओर से झंडीचौड भाबर क्षेत्र के मजदूरी कर रहे 20 ग्रामीणों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। जहां ग्रविस के सदस्य समाजसेवी गौरव जोशी ने बताया की कोरोना काल कि सेकंड लहर में मजदूर वर्ग एवं असहाय लोगों में आर्थिक संकट बन चुका है जिस कारण संस्था उनको राशन किट के रूप में राहत पहुंचाने का काम घर घर जाकर कर रही है। साथ ही कहा कि भाबर क्षेत्र में आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

राशन किट देने वालों में महामंत्री गौरव जोशी, शक्ति केंद्र संयोजक अंशुल बुड़कोटी, पवन देवरानी, सतेन्द्र चौहान, दीपक नेगी, विनय बड्थ्वाल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : प्रदेश के नए स्वास्थ्य मंत्री ने किया कोटद्वार अस्पताल का निरीक्षण

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के लिए दुखद खबर, छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, सड़क दुर्घटना में शहीद

Comments