Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : होटल के कमरे में महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, साथी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन चौराहे पर स्थित होटल के कमरे में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने होटल में मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रथम दृष्टया से इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। 

बता दें कि यह मामला रविवार की सुबह सामने आया। स्टेशन चौराहे के पास होटल नरूला के एक कमरे में महिला का शव मिला, जिससे होटल में हड़कंप मच गया। महिला की शिनाख्त घोड़ानाला वीआईपी गेट निवासी 40 वर्षीय हेमा पत्नी ओम प्रकाश के रूप में की गई। वहीं, महिला के साथ कमरे में अल्मोड़ा के द्वाराहाट निवासी पान सिंह भी मौजूद था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ ही उप निरीक्षक नंदन रावत के नेतृत्व में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। जहाँ, मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम जांच कर रही है। होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में महिला के साथ होटल के कमरे में ठहरे पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदी का जल स्तर, टापू में फंसे 04 श्रमिक, बचाई जान

बता दें कि पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि महिला अपने ससुराल से हरेला के दिन मायके जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन महिला एक पुरुष के साथ पिछले 2 दिनों से होटल के कमरे में ठहरी थी। वहीं, पता चला कि पान सिंह ने होटल का कमरा अपने नाम पर बुक कराया था। वहीं, महिला के पति ओमप्रकाश ने कोतवाली में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को बढ़ाकर किया इतना रूपये, पढ़ें

Comments