उत्तर नारी डेस्क
आखिर देवभूमि में शराब की तस्करी करने वालों के हौसले बुलन्द क्यो है? आधी रात में भी खुलेआम कर रहे तस्करी और पुलिस का भी डर देखने को नहीं मिल रहा। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का हैं। जहाँ, थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा कल 17 जुलाई को रात में चेकिंग के दौरान परकंडी तिराहे पर वाहन संख्या UK13A-3475 सेलेरियो कार को चेक किया तो वाहन में 10 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 6 पेटी (288 क्वार्टर) एवं 4 पेटी (96 हाफ) सोलमेट व्हिस्की बरामद हुई। वहीं, वाहन में सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनमें खिलाफ थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आज उनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम/पता-
1- कुलवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पोखटा,थाना पोखरी, जनपद चमोली
2- मंगल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम कोखंडी,पोस्ट आगर, थाना रुद्रप्रयाग,जनपद रुद्रप्रयाग
पुलिस टीम का विवरण-
1-आरक्षी कुंवर सिंह रावत
2- आरक्षी सुरेश पुंडीर
3- आरक्षी अंकित कुमार।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ऐसे तो नहीं हारेगा कोरोना, कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर घूमने पहुंचे पर्यटक