Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में हाथियों के आपसी संघर्ष में एक की मौत, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में बीते मंगलवार को दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हो गया, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने हाथी के दोनों दांतों को सुरक्षित रख दिया है। इधर, हमलावर हाथी पर भी वन कर्मी निगाह रखे हुए हैं।

बता दें कि मामला कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट कक्ष संख्या 1A का है। जहाँ बीती शाम को दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हो गया और इस दौरान एक हाथी ने दूसरे हाथी के पेट में दांत घुसा दिया। वहीं, सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों हाथियों के बीच संघर्ष समाप्त हो गया था। दोनों हाथियों के बीच संघर्ष समाप्त होने के कुछ देर बाद बुरी तरह घायल हाथी वहीं जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही घंटों में उसने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, समूह-ग में 423 पदों पर भर्ती

इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लालपानी बीट में आपसी संघर्ष मेें करीब 45 वर्षीय नर हाथी के पेट में कई अंतड़ियां फट गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में हाथी के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। पोस्टर्माटम के बाद हाथी को दफना दिया गया है। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि हमलावर हाथी पर भी विभागीय टीम नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार के लालबत्ती चौक पर जल्द ही शुरू होगा रेड लाइट सिग्नल

Comments