उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आज मानसून बरस सकता है। विभाग के अनुसार कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी करके भारी वर्षा (Monsoon In India) की चेतावनी दी है।
बता दें कि आइएमडी देश के शेष हिस्सों में मानसून की निरंतर प्रगति की निगरानी कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इन परिस्थितियों के प्रभाव में अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 20 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या मिली छूट