Uttarnari header

उत्तराखण्ड में शादी वाले दिन प्रेमी के साथ फरार होकर दुल्हन ने अपने घरवालों को लगाया चूना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में एक दुल्हन अपने ही घरवालों को लूटकर प्रेमी संग फरार हो गई। जिसकी सूचना घबराए हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी। बता दें कि गदरपुर गांव में रहने वाली युवती की शुक्रवार को खटीमा से बारात आनी थी और जिसके लिए गुरुवार को शादी की जरूरी रस्में निभाई जा चुकी थी। वहीं बारातियों के स्वागत की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर लेने के बाद रात को परिजन सो गए और सुबह 4 बजे और जो उन्होंने देखा उसको देख परिजनों के होश उड़ गए। जब परिजन जागे तो उन्होंने देखा कि दुल्हन घर से गायब है और दुल्हन के साथ-साथ घर में रखे डेढ़ लाख रुपये और जेवर भी गायब हैं। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकरी दी।

ग्रामीणों ने बताया कि युवती सीसीटीवी फुटेज में घर से बाहर जाती दिख रही है। ये भी पता चला है कि युवती का किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़के का नाम तेजपाल राकेश बताया जा रहा है, वो लखनऊ का रहने वाला है। वहीं, युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवती और आरोपी युवक की तलाश जारी है और दोनों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।

Comments