Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं में लड़कों ने और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतज़ार खत्म हो गया है। क्योंकि उत्तराखण्ड बोर्ड ने आज यानी शनिवार सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। बता दें कि 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। बोर्ड की टीम को शुभकामना दी। वहीं छात्रों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह थी कि इस बार बोर्ड परीक्षा में किसी भी छात्र-छात्रा को फेल नहीं किया गया है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से पहले ही कर दी गई थी। 

बता दें कि इस बार 10वी में लड़कों और 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। इंटरमीडिएट में इस साल 1 लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए, जिनमें से 1 लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। वहीं, कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा। 20 हजार 955 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए, जबकि 33571 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन से पास हुए। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल 1 लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 1 लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं, कुुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा। 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं। 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए जबकि 45569 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन से पास हुए।

बताते चलें उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया है। रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे में छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड की बेटी ने महिला हॉकी में जड़ी हैट-ट्रिक, बनाया इतिहास

Comments