पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
03-जुलाई-2021
वार:----------शनिवार
तिथी :----------09नवमी17:30
पक्ष:----------कृष्णपक्ष
माह:----------आषाढ़19गते
नक्षत्र:----------रेवती06:13
योग:-----------अतिगंड11:27
करण:----------गर17:30
चन्द्रमा:--------मीन06:13तक/मेष
सूर्य:----------मिथुन
मंगल:शुक्र:---------कर्क
बुध:राहु:----------वृष
वृहस्पति:-----------कुम्भ
शनि:-------------मकर
केतु:------------वृच्छिक
सुर्योदय:--------05:53
सुर्यास्त:---------19:30
दिशा शूल---------पूर्व
निवारण उपाय:---उङद का सेवन
ऋतु :--------------वर्षा ऋतु
गुलिक काल:---06:00से 07:30
राहू काल:------09:00से10:30
अभीजित-------12:11से12:59
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-....राक्षस
🧭चोघङिया दिन🧭
शुभ:-07:37से09:21तक
चंचल:-12:49से14:33तक
लाभ:-14:33से16:17तक
अमृत:-16:17से18:01तक
⌚चोघङिया रात⌚
लाभ:-19:41से20:57तक
शुभ:-22:13से23:29तक
अमृत:-23:29से00:45तक
चंचल:-00:45से02:01तक
लाभ:-04:34से05:53तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 82वाँ दिन, पंचक समाप्त 06:13 तक, (विवाह मुहूर्त्त अश्विनी में), गंडमूल संपूर्ण दिनरात,
=========================
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
विवाद को बढ़ावा न दें। दौड़धूप अधिक होगी। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
व्यवसाय ठीक चलेगा। यात्रा सफल रहेगी। मेहनत का फल मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। कष्ट संभव है।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहजनक सूचना प्राप्त होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। खर्च बढ़ेगा। धनार्जन होगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जोखिम न उठाएं। आलस्य रहेगा। विवाद न करें।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
लेन-देन में सावधानी रखें। व्ययवृद्धि होगी। दौड़धूप अधिक होगी। दूसरों से अपेक्षा न करें। चोट व रोग से बचें।
👩🏻🏫 राशि फलादेश कन्या :-
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। डूबी हुई रकम मिल सकती है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। लाभ होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। जल्दबाजी न करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। यात्रा व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243