Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आखिरकार हिंडोलाखाल में महिला को मारने वाला गुलदार 5 दिन बाद ढेर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में भारी बारिश जमकर कहर मचा रही है। वहीं गुलदार का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीते दिन ही टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा अंतर्गत हिंडोलखाल ब्लॉक के दुरोगी गांव में गुलदार ने 50 वर्षीय एक महिला को अपना निवाला बनाया था। दुरोगी की गुन्द्री देवी पत्नी मदन लाल खेतों में काम कर रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे खाई में गिरा दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने महिला की खोजबीन शुरू की, जिसके बाद महिला का शव जंगल के पास खाई में पड़ा मिला। लोगों में वन विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हिंडोलखाल में यह लगातार तीसरी घटना घटित हुई है। आपको बता दें कि बीते दिन एक महिला और उससे पहले भी गुलदार ने एक पर हमला किया था। 

यह भी पढ़ें - नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को लगातार अंजाम देती उत्तरकाशी पुलिस, 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि बीते 5 दिन से आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार आखिरकार मार गिराया गया है। मंगलवार शाम गुलदार शिकारी जाहिर बख्शी की गोली का शिकार हुआ। गुलदार के ढेर होने के बाद ग्रामीणों का डर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अलग-अलग इलाकों में गुलदार ने दो महिलाओं को निवाला बनाया। ऐसे में ग्रामीण अभी भी खौफजदा थे। वहीं, नरेंद्रनगर रेंज के डीएफओ धर्म सिंह ने बताया कि आदमखोर हो चुके गुलादर को ट्रैम्प करने के लिए 4 रेंज के वन विभाग के 30 कर्मी लगे हुए थे। वहीं 3 शूटर मौके पर देहरादून से शूटर जहीर बक्शी, देवप्रयाग से विजेंदर चौहान, शिवपुरी से बलबीर सिंह पंवार मौके पर आदमखोर गुलादर को शूट करने के लिए तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CM धामी ने प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की, डीएम को अलर्ट मोड में रहने के दिये निर्देश

Comments