उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के बाद रविवार यानी 4 जुलाई को मंत्रिमंडल की अपनी पहली बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात देते हुए गेस्ट टीचरों का मानदेय 15 हजार से बढ़कर 25 हजार और गृह जनपद में नियुक्ति का भी अवसर दिए जाने के फैसले पर मुहर लगाई है। जबकि अहम बात ये है कि गेस्ट टीचरों के पद को अब रिक्त नहीं माना जाएगा। पुष्कर धामी सरकार के इस फैसले को गेस्ट टीचरों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा माना जा रहा है। वहीं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने गेस्ट टीचरों के हक में लिए गए इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों का आभार व्यक्त किया है।
बता दें मुख्यमंत्री ने पहली बैठक में यह फैसला लिया है कि गेस्ट टीचरों को 15 हजार की जगह अब 25 हजार मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा मनरेगा कर्मियों को हड़ताल के समय का पैसा दिया भी जाएगा। वहीं, नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों और प्रदेश के विकास को लेकर अपनी मंशा जाहिर की है। अलग-अलग विभागों में 22 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है।