उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भाजपा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी आज नहीं बल्कि कल शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जनाकारी दी है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य नवनियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। वहीं बता दें कि सीएम बनने पर धामी ने आलाकमान को धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी के सहयोग से वह न केवल हर चुनौती को पार करेंगे बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है जिसके लिए वह पूरे मन से काम करेंगे।
बता दें धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है। खटीमा विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं और तीरथ सिंह रावत ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था।