उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। वहीं अब ख़बर देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के दरोगी गांव से आ रही है। जहां गुलदार ने एक इक्कीस वर्षीया महिला पर घात लगाकर हमला कर उसे घायल कर दिया है। आनन-फानन में महिला की गंभीर हालत देख उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी
वहीं,स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद से वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। तो वहीं देवप्रयाग रेंजर डीएस पुंडीर ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में कैमरा ट्रैपिंग के साथ साथ साफ्ट लाइटिंग लगाई जा रही है। जैसे ही गुलदार की हरकत का पता चलता है, उक्त जगहों पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। फ़िलहाल गुलदार की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें - सीएम पुष्कर धामी ने एमडीडीए सिटी पार्क में किया पौधरोपण कहा - परिचितों को बुके की जगह पर पौधा करें भेंट