Uttarnari header

उत्तराखण्ड : कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयान पर हरदा की चुटकी, '3 और 10 ही क्यों, 56 को मुख्यमंत्री पद से नवाज दीजिए'

उत्तर नारी डेस्क 

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के '10 मुख्यमंत्री बनाने' वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी ली है। हरीश रावत ने इस पर ट्वीट किया है। जिसमें हरीश रावत ने लिखा है कि... "हिप-हिप हुर्रे बंशीधर भगत जी, आपने फिर से मंत्री पद की शपथ लेते ही बयान ठोक डाला कि हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं, 3 बनाएं, एक बनाएं, यह हमारा मामला है। इससे किसी को क्या लेना देना! और मैं कहता हूं 10 ही क्यों?"56 आपकी संख्या है, एक-एक बार सबको मुख्यमंत्री पद से नवाज दीजिए, बहुत सारी आत्माएं तृप्त हो जाएंगी, आप स्वयं भी तृप्त हो जाएंगे।"

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई को शपथ ग्रहण कर उत्तराखण्ड की कमान संभाल और साथ  ही उनके 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। जिसके बाद धामी कैबिनेट के मंत्री बंशीधर भगत ने राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद मीडिया को बयान देते हुए विवादित टिप्पणी कर डाली है। जब मीडिया कर्मियों द्वारा बंशीधर भगत को सीएम के बदलने को लेकर पूछा गया तो बंशीधर भगत ने दो टूक शब्दों में कह डाला “कि हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं दो बनाएं या एक बनाएं इससे जनता को कोई मतलब नहीं”“यह पार्टी के अंदर का मसला है इससे आम जनता को कोई मतलब नहीं है, आम जनता को काम चाहिए और स्वराज चाहिए, अच्छा राज्य चाहिए। वो हमने दिया है।" वहीं, बंशीधर भगत के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी ली है।

Comments