उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं व सरकार की नीतियों से जुड़े विषयों पर मीडिया के साथ वार्ता की। इस दौरान CM धामी ने सीएम केजरीवाल पर इशारों-इशारों में हमला बोला है। जी हाँ आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम राज्य में 24 घंटे सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के पर लगातार कार्य कर रहे हैं। शुरु की गई योजनाओं को पूरा करना, लोगों को रोजगार देने के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना, केवल सरकार नहीं साझेदार के रूप में काम करना हमारा एजेंडा है।
तो वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा एजेंडा प्रदेश का विकास है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को घर-घर तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उत्तराखण्ड में जो काम हुए, वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी नहीं हुए। प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी गरीबों को निःशुल्क राशन देने की योजना चल रही है, पिछले 4 साल में मुझसे पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं उनके द्वारा बहुत अच्छे काम किए गए हैं, उन्हीं कामों को हम आगे बढ़ाएंगे जो काम पूरे नहीं हुए हैं, उनको पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है जितने शिलान्यास हुए हैं हर किसी का हम लोकार्पण करेंगे। वहीं, हरक सिंह रावत के मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को सही बिजली मिल रही है। लोगों को सस्ती बिजली मिल रही है। कोशिश करेंगे की जनता के हित में जो भी नए कानून लाने होंगे, जो भी नई चीजें लानी होगी, उनको हम लाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हमने पहली कैबिनेट में भर्ती निकालने के लिए प्रस्ताव लेकर आए। इसके साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी लाखों रोजगार सृजन करने का काम करेंगे।