उत्तर नारी डेस्क
श्री बद्रीनाथ धाम को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति पर देहरादून में मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बता दें आरोपित का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह बदरीनाथ धाम को लेकर टिप्पणी कर रहा है। जिस पर देहरादून निवासी जगदम्बा प्रसाद पंत ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें आचार्य पंत ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा बद्रीनाथ धाम को लेकर एक मौलवी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो उन्होंने 26 जुलाई को देखा। जिसमें वे श्री बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बता रहे हैं। इसमें आरोपित युवक की तरफ से की गई टिप्पणी से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। जिस पर एसएसपी ने रायपुर थाना पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है पोर उक्त अज्ञात मौलवी के विरुद्ध धारा 153(A), 505 IPC / 66 (F) IT एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में भारी बारिश का दौर जारी, सड़कें हुई जलमग्न