Uttarnari header

उत्तराखण्ड : पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से मिलने उनके आवास पहुंचे

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण कर प्रदेश की कमान संभालेंगे। राजभवन में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। उससे पहले पुष्कर सिंह धामी आज सुबह से ही पार्टी के सीनियर नेताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी के बसन्त विहार स्थित आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान बीसी खंडूरी ने उनको मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात की थी। उनको कहना है कि बड़ों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से राज्य में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा ससकेगा

Comments