उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर उसके ही रिश्तेदार ने हमेशा के लिए उसको मौत की नींद सुला दिया। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में रिश्तेदार के साथ हत्या में शामिल दो युवकों को भी गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक, युवक के पीछे-पीछे कमरे में घुसा गुलदार, शोर मचाने पर स्वजनों पर झपटा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र उर्फ बबलू (45 वर्षीय) निवासी जमालपुर कला अपने घर में सो रखा था और तभी देर रात मौका देख आरोपी उसके घर में घुस गए और उसको गोली मार कर फरार हो गए। वहीं, रविंद्र की हत्या का शक उसके मामा पर जताया जा रहा, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में कोई सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस को आरोपियों की शिनाख्त में दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दिल्ली से आई महिलाओं ने नशे में धुत होकर स्थानीय महिलाओं से की मारपीट, मचा हंगामा