उत्तर नारी डेस्क
इस भारी बेरोजगारी के बीच युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका हाथ लगने वाला है, लिहाजा बिना समय जाया करते हुए सीधा आवेदन करना न भूले, चूंकि ऐसे मौके बहुत कम ही मिलते हैं। दरअसल, सरकार की रोजगार बढ़ाने की कोशिशों के बीच उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्तियों की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत जल्द ही प्रदेश में आयोग 900 से अधिक पदों पर भर्तियां शुरू करेगा। वहीं, वैकेंसी संबंधित अपडेट के लिए अभ्यार्थी नियमित अंतराल में UKSSC की अधिकारिक https://sssc.uk.gov.in/ विजिट करते रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, समूह-ग में 423 पदों पर भर्ती
खबरों की मानें तो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास विभिन्न विभागों से भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) तेजी से आ रहे हैं कि रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कराएं। इस बीच चयन आयोग भी इस पर संज्ञान लेते हुए भर्तियों में तेजी लाने की कोशिशों में जुट गया है। वहीं, आयोग ने अब मानचित्रकार के करीब 95 और फॉरेस्ट गार्ड के 890 पदों पर भर्ती निकालने वाला है। वहीं, आयोग सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इसी महीने दोनों पदों की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे और कोशिश यह रहेगी कि अगले तीन महीने में ही इन भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाए। बाकी इसके अलावा कई प्रस्तावों का भी अध्ययन किया जा रहा है, जिसके हिसाब से अगस्त में भी कई पदों के लिए वैकेंसी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट