Uttarnari header

uttarnari

तालिबान के आतंक से निकल घर पहुंचे 62 उत्तराखण्डी, बयां किया दर्द

उत्तर नारी डेस्क 

अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जा होने के बाद से फंसे भारतीयों का घर वापसी लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अफगानिस्तान में फंसे दून के 60 लोग रविवार देर रात सशकुशल भारत लौट आए। घर वापस लौटने पर उनके परिजनों द्वारा प्रेमनगर में भव्य स्वागत किया गया। 

आपको बता दें रविवार को दून के अलग-अलग क्षेत्रों के 60 लोग दिल्ली तक फ्लाइट पर आए। यहां से बस से सीधे श्यामपुर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में पहुंचे। जहां स्वागत के लिए परिजन पहले से ही पहुंचे हुए थे। जैसे ही अफगानिस्तान से लौटे लोग बस से उतरे, परिजनों ने उन पर फूलों की बारिश की। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, गोदावरी थापली और संग्राम सिंह पुंडीर ने सभी का स्वागत किया और सभी को घर वापसी पर बधाई दी। 

तो वहीं अफगानिस्तान से लौटे लक्ष्मीपुर निवासी नितेश क्षेत्री ने बताया कि 15 अगस्त को तालीबान ने कब्जा कर दिया था। तब से अब तक हम नहाए तक नहीं। जो जहां था खाली हाथ लौटा, बदलने के लिए कपड़े तक नहीं है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों में मारे गए दिलबर नेगी की बहनों संग मनाई राखी

अफगानिस्तान से लौटे रितेश कुमार कहते है कि अपने घर पहुंचकर जो खुशी हुई है, उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। साथ ही बताया कि 89 लोग काबुल एयरपोर्ट से निकले, जिनमें करीब 62 लोग देहरादून के थे। उनका कहना है कि अफगानिस्तान के हालात बहुत ही ज्यादा खराब हैं, लेकिन तालिबानियों ने किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचाया। तालिबान भारतीय की मदद कर रहा है। 

तो वहीं प्रेमनगर निवासी अजय छेत्री ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वह उन खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं, जो ऐसे हालातों में भी वापस देश लौट सके हैं।

बताते चलें अफगानिस्तान से लौटने वालों में प्रवीन जुयाल, किशोर सिंह, नरेश सिंह, मोहन बहादुर, अविनाश क्षेत्री, रण बहादुर पुन, राम बहादुर थापा, सतीश कुमार, अरविंद पुंडीर, सुधीर कुमार, राकेश राणा, नितेश कुमार, यशपाल सिंह, रोहित थापा, संदीप जुयाल भी शामिल रहे। अरिवंद खड़का और शैलेंद्र थापा के सहयोग से सभी सकुशल वतन वापसी हुई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पर्यटकों के लिए खुली दुनिया की सबसे खतरनाक गर्तांग गली, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत

Comments