Uttarnari header

uttarnari

किच्छा महाराजपुर निवासी अनमोल चिलाना को कैबिनेट मंत्री समेत जिलाधिकारी व एस एस पी ने किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा ग्राम महाराजपुर निवासी अनमोल चिलाना को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कोरोना मिशन हौसला में लोगों को जागरूक करने, प्लाज्मा, ब्लड व ऑक्सीजन मुहैया कराने समेत राशन वितरण में प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता निभाने पर डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशानुसार डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर निलेश आंनद भरणे द्वारा चयन होने पर कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा सम्मानित किया गया है। अनमोल चिलाना के सम्मानित होते ही उनके परिवार वालो को बधाई देने वालो की तांता लग गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आज भी बच्चे नदी पार करके पहुंचते हैं स्कूल

जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, पिता राजकुमार चिलाना, भाई राहुल चिलाना, उदय चिलाना, माता किरन चिलाना, गुलशन कुमार, अनमोल ठुकराल, गुरविंदर सिंह, नितिन यादव सहित क्षेत्र के तमाम समाजसेवी व राजनीतिज्ञों ने अनमोल चिलाना को बधाई देते हुए समाज सेवा के कार्यो में निरन्तर लगे रहने एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन ने जीता 'इंडियन आइडल 12' का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार

Comments