उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंंक एक बार फिर बढ़ने लगा है। आपको बता दें घटना सुबह 9:00 बजे पौडी गढ़वाल विकास खण्ड एकेशवर ग्राम इसोटी की है। जहां घास लेने जंगल गई सावीत्री देवी (उम्र 51) पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें पीडि़ता के हाथ औऱ पांव में गंभीर चोटें आई हैं। फ़िलहाल महिला को नौगांवखाल स्थित राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते है। बता दें सुबह 9:00 बजे सावीत्री देवी जंगल में घास लेने गयी थी। इस दौरान गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। परन्तु महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर लगातार हमले किए और शोर मचा दिया। जिस पर शोर सुनकर घास लेने आयी अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंच गयी तो गुलदार डर कर भाग गया। लेकिन पीडि़ता के हाथ औऱ पांव में दांत मार कर गुलदार ने महिला को जख्मी कर दिया है।
यह भी पढ़ें - एक्शन में सीएम : आधी रात को पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, चौकी में मचा हड़कंप
इस घटना से गांव वालों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। उनका कहना है कि सरकार या तो इन बाघों को मराने के आदेश दे या फिर गाँव में कई लोग और रिटायर्ड फौजी भाई है जिनके पास लाइन्सेस बन्दूकें हैं सरकार उन्हें आदेश करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कर्नल साहब के महंगे जूते उड़ा ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस