Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से दुःखद ख़बर : जन्मदिन पर घर आई बेटे की लाश, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से एक दुःखद ख़बर सामने आई है कि जन्मदिन मनाने ओखलढूंगा के झूला पुल पर गए 8 छात्रों में से 2 छात्रों की कोसी नदी में बहने से मौत हो गई है। ऐसी अप्रिय घटना न हो इसको देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस आए दिन आमजन से अपील कर रही है कि हो रही बारिश से नदियों-नालों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ा हुआ है, जिस वजह से नदी नालों में जाने से बचे। लेकिन लोग पुलिस की अपील को नज़रअंदाज़ कर नदी में जा रहे है और अपनी जान से हाथ धो बैठ रहे है। 

आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण तहसील के चौराड़ी गांव से हैं। जहां चौराड़ी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह का 18 साल का बेटा महेंद्र सिंह नेगी अपने घर से दूर स्थित पीरूमदारा के आरके पुरम सांई धाम कालोनी में अपने मामा के घर पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था। महेंद्र सिंह नेगी ग्रीन फील्ड स्कूल का 12वीं कक्षा का विद्यार्थी था। वहीं, गुरुवार को उसका जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों शांतिकुंज गली नंबर दो निवासी सुमित सोढ़ी पुत्र विजय कुमार और पीरूमदारा निवासी गुरमेल सिंह, विशाल सिंह, अनमोल अग्रवाल, पवन कुमार, जतिन चौधरी और प्रकाश भाटिया के साथ ओखलढूंगा जन्मदिन मनाने के लिए गए थे। 

यह भी पढ़ें - एक्शन में सीएम : आधी रात को पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, चौकी में मचा हड़कंप

वह दोपहर करीब 12 बजे सभी क्यारी और ओखलढूंगा के बीच झूला पुल पर पहुंचे। यहां दोस्तों के बीच चल रही मस्ती और मजाक के बीच में अचानक ही महेंद्र नेगी और सुमित ने नदी में नहाने के लिए कोसी नदी में छलांग लगा दी। लेकिन नदी का जल स्तर बढ़ने से पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। वहीं दोनों दोस्तों को नदी में बहता देख अन्य सभी दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद दोस्तों के मदद के लिए गुहार लगानी शुरू कर दी। छात्रों की चीख-पुकार सुनकर वहां घोड़ों को चरा रहे व्यक्ति ने प्रधान कीर्ति सिंह को इस बात की सूचना दी और इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों छात्रों की खोजबीन शुरू की तो दोनों छात्रों का शव वहां से 4 किलोमीटर दूर कुनखेत पुलिस को मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों को सूचना दी। इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों छात्रों के घरों में कोहराम मचा हुआ है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बहादुर महिला ने बाघ के हमले को किया नाकाम, दुम दबाकर भागा आदमखोर



Comments