Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कल से खुलेंगी छठी से आठवीं तक की कक्षाएं, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से प्रदेश में बंद छठी से आठवीं तक की कक्षाओं को एक बार फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद अब 16 अगस्त से खुलने जा रही हैं। जिसके लिए राजधानी देहरादून में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी और 11 केंद्रीय विद्यालयों में तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ निजी स्कूल अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मैडल दिलाने के लिए दरोगा ने मांगी घूस, जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सभी स्कूलों को खुलने से पहले सैनिटाइज किए जाने के निर्देश दिये गये है। बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। वहीं सभी स्कूलों को छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा। हालांकि स्कूल वहीं छात्र आ सकेंगे जिनके पास अभिभावकों का सहमति पत्र हो।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : स्कॉलर्स एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को किया शत-शत नमन

Comments