Uttarnari header

uttarnari

कल उत्तराखण्ड दौरे पर सीएम अरविंद केजरीवाल, करेंगे बड़ी घोषणा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव बेहद मजेदार होने वाला हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टी जनता का दिल जीतने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रही हैं। इस बीच दिल्‍ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने कल यानी मंगलवार को उत्तराखण्ड आने का ऐलान करके सियासी पारा बढ़ा दिया है। हालांकि जुलाई में जब वह उत्तराखण्ड आए थे। तो उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ पुराने बिल माफ करने का ऐलान किया। यही नहीं, केजरीवाल के ऐलान के बाद आप की प्रदेश इकाई ने अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं के जरिये घर घर जाकर ‘केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड’ भी बांटे थे। 

यह भी पढ़ें - चम्पावत : दिव्यांग पिता की बेटी घोड़ा चलाकर निभाती है परिवार की ज़िम्मेदारी

आपको बता दें कि दिल्‍ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल उत्तराखण्ड जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखण्ड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी।’ कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिहाज से मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर सकती है। वैसे आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रमुख एसएस कलेर बता चुके हैं कि केजरीवाल रणनीति के तहत हर महीने उत्तराखण्ड के दौरे पर आएंगे और हर बार कोई न कोई अहम ऐलान करेंगे। वहीं, जिलाधिकारी ने बताया है कि उनके शेड्यूल के हिसाब से इंतजाम कराए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ वे देहरादून में बैठक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक ने महर्षि विद्या मन्दिर में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

Comments