उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय, राजीव नगर में कोविड टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में चार माह के भीतर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा। साथ ही धामी ने प्रदेश को टीका उपलब्ध कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देश में न केवल कोविड का स्वदेशी टीका बनाया गया है बल्कि विश्व कल्याण की भावना से दूसरे देशों को भी टीका उपलब्ध कराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा भाव सुरक्षित उत्तराखण्ड स्वस्थ उत्तराखण्ड का है। कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी को कोविड की वैक्सीन लगा दी जाए।
तो वहीं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि दुनिया में कोविड टीकाकरण सबसे ज्यादा भारत में हुआ है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनहित में अनेक योजनाएं लाई गई है। जिस गति और तन्मयता से उत्तराखण्ड में काम हो रहा है, उससे अंतिम पंक्ति में खङे व्यक्ति का भी काम हो रहा है.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - मानसून सत्र के पहले दिन उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने किया विधानसभा घेराव

