उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के सपूत पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से #IndianIdol के मंच पर सभी के दिलों को जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया है। अब (Indian Idol 12) के ग्रैंड फिनाले का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन को अपनी एवं समस्त प्रदेश वासियों की तरफ से फाइनल परफॉर्मेंस की सफलता के लिए मंगलकामना की है। साथ ही कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत के पवनदीप राजन ने रियलिटी शो में अपनी गायकी से न केवल देशवासियों के दिल में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ऑनलाइन 84 हजार का पड़ गया पिज्जा, लेकिन खाने को फिर भी नहीं मिला, जानें वजह
आपको बता दें कि पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले है। वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में आर्ट स्टूडेंट हैं। पवनदीप को इंडियन आइडल में अब तक सभी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए देखा गया है और यही वो चीज है, जो पवनदीप को सबसे अलग करती है। इसके अलावा (Indian Idol 12) के ग्रैंड फिनाले शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और कथित तौर पर विजय देवरकोंडा जैसे कई सेलेब्स भी दिखाई देंगे। तो वहीं, फिनाले एपिसोड 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक टेलिकास्ट किया जाएगा।
बताते चलें कि पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता है। वहीं से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई पहाड़ी फिल्मों में भी म्यूजिक दे चुके हैं।