Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की सुजाता को दें बधाई, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा 2021 में किया टॉप

उत्तर नारी डेस्क 


देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि की बेटियों ने अपनी सफलता की कहानी ना लिखी हों। आज हम आपको देवभूमि की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा में सफ़लता हासिल कर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान, जानें

आपको बता दें कि भारतीय सेना और चिकित्सा सेवा महानिदेशालय ने पिछले दिनों में मिलिट्री नर्सिंग एग्जाम बीएससी नर्सिंग (MNS) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं, अब हाल में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2021 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें दून अकादमी ऑफ डिफेंस की छात्रा सुजाता रणवा ने 134 अंक प्राप्त कर अकादमी में टॉप किया है। साथ ही ये मौका दून अकादमी ऑफ डिफेंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि अकादमी के 20 से अधिक बच्चों ने MNS 2021 की परीक्षा में 108.9 की कटऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।  वही, दून अकादमी ऑफ डिफेंस के डायरेक्टर डॉ. पंकज सिंधवाल ने बेटियों की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अकादमी की फैकल्टीज और बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाई। सभी सफल छात्रों को ढेरों बधाईयां और साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मैडल दिलाने के लिए दरोगा ने मांगी घूस, जानें पूरा मामला

Comments