उत्तर नारी डेस्क
विगत 19 माह से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे डायट डीएलएड के प्रशिक्षितों का सब्र का बांध उस समय टूट गया जब उन्हें सूचना मिली कि शिक्षा मंत्री कैबिनेट बैठक के सम्बंध मे देहरादून आये है और देर रात वो अपने यमुना कॉलोनी आवास पर पहुंच रहे हैं। इसकी खबर मिलते ही पिछले 12 दिनों से दिन रात्रि धरने पर बैठे सभी डायट डीएलएड प्रशिक्षित सैकड़ों की संख्या में देर रात्रि युमना कॉलोनी पहुँचे और अपनी समस्या बताई। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने न्यायालयी प्रकरणों का हवाला देते हुए विश्वास दिलाया कि अपने स्तर से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं तथा इस संबंध मे विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्राथमिकता के तहत इस मसले को शीघ्र निस्तारण हेतु प्रयास करें।
इसी क्रम मे आज डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए नारेबाजी की प्रतिदिन के कार्यक्रमों के तहत विभाग और सरकार को जगाने के लिए पोस्टर ओर स्लोगन तैयार किये।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप के सी एम कैंडिडेट
प्रशिक्षित राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि नौकरी हमारा अधिकार है और सरकार की लापरवाही ने 2 वर्ष के कठिन प्रशिक्षण को अनवरत पंचवर्षीय योजना बना दिया है और भविष्य मे कब पूरी होगी इसकी कोई स्पष्ट तस्वीर नही दिख रही है। आज के क्रमिक अनशन मे उत्तरकाशी डायट से संदीप, नितिन, आलोक ओर अनुज बैठे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ों की रानी मसूरी का दीदार करने पहुंची एकता कपूर, कही ये बात...