Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप के सी एम कैंडिडेट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव बेहद मजेदार होने वाला हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टी जनता का दिल जीतने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रही हैं। इस बीच आज दिल्‍ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल उत्तराखण्ड दौरे पर है और ठीक उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव होने से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपना सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है। जी हाँ आप ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा बनाया है। जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज की है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के जंगलों में मिली आर्किड पौधे की दुर्लभ प्रजाति, पढ़ि‍ए पूरी खबर

बता दें आप ने बहुत सोच-समझकर कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा बनाया है। ईमानदार छवि वाले कर्नल अजय कोठियाल केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वो नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम के मुखिया भी रह चुके हैं। सैन्य परिवार बाहुल्य प्रदेश में अजय कोठियाल की सैन्य पृष्ठभूमि पार्टी की मदद कर सकती है। इसके साथ ही अजय कोठियाल के नेतृत्व में गठित यूथ फाउंडेशन सेना के लिए जांबाज तैयार करने के काम में भी जुटा है। इस तरह कर्नल अजय कोठियाल को आप ने उत्तराखण्ड विधानसभा से सीएम चेहरा बना कर उत्तराखण्ड की जनता का वोट अपनी ओर खींचने का काम किया है। 

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल जब देहरादून आए थे तो उन्होंने उत्तराखण्डवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, इस बार भी इसी तरह की उम्मीद जताई जा रही थी कि वो कोई बड़ी चुनावी घोषणा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर एएन-32 विमान ने की लैंडिंग

Comments