Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पहाड़ों की रानी मसूरी का दीदार करने पहुंची एकता कपूर, कही ये बात...

उत्तर नारी डेस्क

बॉलीवुड की हस्तियों को अब उत्तराखण्ड की खूबसूरत पहाड़ी वादियों के दिलकश नज़ारे खूब लुभाने लगे है। उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ़ उठाने और यहां फिल्म की शूटिंग करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां आ रही हैं। अभी हाल ही में फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू भी उत्तराखण्ड की वादियों में लुत्फ़ उठाने और शूटिंग करने नैनीताल पहुंची थी। तो वहीं अब जानी-मानी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर भी अपने दोस्तों संग मसूरी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने उत्तराखण्ड आई हुई है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद मसूरी का मौसम और भी सुहाना हो गया है। प्रकृति के इन्हीं दिलकश नजारों को देखने के लिए एकता कपूर भी अपने दोस्तों संग पहाडों की रानी मसूरी पहुंची। जिसके बाद उन्होंने शहर के लालटिब्बा सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया। साथ ही मालरोड पर घूमने के दौरान अपने फैन्स ने साथ फोटो भी खिंचवाई। वहीं एकता कपूर को अपने बीच पाकर फैंस खुशी से फुले नहीं समा रहे थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप के सी एम कैंडिडेट

बता दें कि मालरोड पर घूमने के दौरान एकता कपूर ने एक रेस्टोरेंट पर लंच भी किया। इस दौरान उन्होंने मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर तारीफ की। वहीं, रेस्टोरेंट संचालक और उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि एकता कपूर को मसूरी की खूबसूरत वादियां खूब पसंद आई। एकता कपूर ने माल रोड, लालटिब्बा के साथ कई जगह घूमने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनके फ़ैंस को भी यह तस्वीर बहुत पसंद आई।

बताते चलें बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड व संयुक्त प्रबंध निदेशक और भारतीय फिल्म-टीवी सीरियल की निर्माता एकता कपूर बीते 14 अगस्त से मसूरी प्रवास पर हैं। वो बीते दो दिनों से मसूरी के होटल सवॉय में रूकी हुईं हैं। अपने मसूरी दौरे के दौरान एकता कपूर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के जंगलों में मिली आर्किड पौधे की दुर्लभ प्रजाति, पढ़ि‍ए पूरी खबर

Comments