Uttarnari header

uttarnari

आपदा मंत्री धन सिंह रावत का बेतुका बयान, बोले- एप से बारिश को किया जा सकता है कम-ज्यादा, आगे-पीछे

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों पर इन दिनों कुदरत अपना जमकर कहर बरपा रही है। कहीं भारी बारिश से हाल बेहाल है तो कहीं बादल फटने से तबाही मची हुई है। इसके साथ ही कई रास्ते बंद हो गए है जिससे हालात काफी खराब हो गए है। पहाड़ पर मूसलाधार बारिश के साथ बादल फटने, चट्टाने गिरने से हालात बिगड़ रहे हैं। तो वहीं आपदा में कई लोगों की जान भी चली गई है। ऐसे हालातों के बीच प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का एक अजीबोगरीब बयान भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आपदा मंत्री एक ऐसे एप की बात कर रहे हैं, जिसके जरिए तेज हो रही बारिश को आगे-पीछे या कम-ज्यादा किया जा सकता है। 


आपको बता दें कि आपदा मंत्री धन सिंह रावत इस बात का एलान कर रहे हैं कि एक ऐसा एप बनाया गया है जिससे बारिश को आगे-पीछे या कम-ज्यादा भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसका प्रेजेंटेशन तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इसे केंद्र सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे। उनका कहना है कि कमेटी आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का अध्ययन करेगी और सरकार को बताएगी कि कहां आपदा आ सकती है। इससे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को समय अलर्ट किया जा सकेगा। अब मंत्री जी को कौन समझाए की ऐसा एप भारत में क्या पूरी दुनिया में अभी तक बना ही नहीं है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग आपदा मंत्री धन रावत की जमकर चुटकी ले रहे हैं।

Comments