Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की उड़न परी अंकिता ध्यानी का बढ़ाएं हौसला, वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए दौड़ेगी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहारों ने नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हाॅकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। तो वहीं गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी नेशनल गेम्स में छाई रहीं। वहीं, अब नेरोबी में आयोजित होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की तरफ से उत्तराखण्ड की अंकिता ध्यानी खेलती नजर आएंगी। 

आपको बता दें 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ये चैंपियनशिप नेरोबी (केन्या) में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में विश्व भर से कई देश प्रतिभाग करेंगे। लिहाजा अंकिता ध्यानी 5 हजार और 15 सौ मीटर की दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंकिता के लिए ये मौका बेहद खास है, क्योंकि वो पहली बार देश से बाहर निकलकर अपना हुनर दिखाने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ों की रानी मसूरी का दीदार करने पहुंची एकता कपूर, कही ये बात...

जयहरीखाल के ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी आज भले ही गोल्डन गर्ल के रूप में जानी जाती हों, लेकिन यहां पहुंचने के लिए उन्हें बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ा। गौरतलब है कि अंकिता पंद्रह सौ, तीन हजार और पांच हजार मीटर की दौड़ में नेशनल लेवल  पर कई बार गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। इसलिए उन्हें गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है। वहीं, पिछले दिनों पंजाब में आयोजित हुई 19वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। अंकिता ने 5000 व 1500 मीटर में क्रमानुसार गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ। शनिवार को अंकिता पूरी टीम के साथ नैरोबी के लिए रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ें - नियुक्ति की मांग को लेकर देर रात्रि शिक्षा मंत्री से मिले डायट डीएलएड प्रशिक्षित

Comments