उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्टर 'जय श्री गणेश' ने सियासी हलचल मचा दी है। जिसके लिए अब भाजपा ने कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
तो वहीं इस पर भी अब वार करते हुए हरदा ने पोस्ट कर लिखा कि भाजपाइयों, जय श्री गणेश से डर गये! बहुत अखर रहा है आपको भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लेकर उत्तराखण्ड के विकास के लिये संघर्ष करते हुये गणेश गोदियाल का स्वरूप और उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों को देखकर के? अभी देखो, आगे-आगे होता है क्या! मैंने 1 अगस्त, 2021 को हरहरमहादेव के नारे के साथ, जय-जय भगवान शिव के नारे के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। अब गणेश गोदियाल जी, गणेश वंदना के बाद अपने लक्ष्यों के तीर छोड़ रहे हैं, उन लोगों पर जिन्होंने लोगों के जीवन को कठिन कर दिया है तो थोड़ा सा दर्द आपको हो रहा है, मैं समझता हूंँ लेकिन पाप का दंड तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर भुगतना ही पड़ता है। आपने भाजपा के दोस्तो जनहित के साथ जो छल किया है, उसका दंड तो आपको भुगतना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी में गिरा पर्यटक, सर्च अभियान जारी
बताते चलें कि बीते दिन सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक पोस्टर शेयर किया जहां पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल गणेश भगवान के सामने हाथ जोड़े हैंं। साथ ही कई तीर कमान से छोड़े गए हैं। जिसमे गोदियाल को वज्र से महिला अपमान, त्रिशूल से महंगाई और कोरोना के बढ़ते संक्रमण, चक्र से बेरोजगारी, तीर से गरीबी, नागपाश से भ्रष्टाचार और दलबदल और फरसे से कुशासन और ठप विकास पर प्रहार करते हुए दर्शाया गया है। यह पोस्टर अब सियासी गर्माहट बढ़ा रहा है साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी जमकर चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को नहीं दिया जा रहा एडमिशन, स्कूल के बाहर धरने पर बैठी छात्राएं

