Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को नहीं दिया जा रहा एडमिशन, स्कूल के बाहर धरने पर बैठी छात्राएं

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अटल उत्कृष्टि विद्यायल हिंदी मीडियम के छात्राओं के लिए मुसीबत बन गया हैं। इस विद्यालय में हिंदी मीडियम के छात्राओं को एडमिशन देने से साफ इंकार कर इंग्लिश मीडियम के छात्रोें को दाखिला दिया जा रहा है। ऐसे में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर में एडमिशन लेने आई तकरीबन 60 से अधिक छात्राएं स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठ गईं हैं।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में रामनगर के जीजीआईसी को अटल उत्कृष्ट विद्यालय घोषित कर दिया है और अब विद्यालय में केवल अंग्रेजी मीडियम से ही पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में विद्यालय में 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने आए जिन भी बच्चों ने 8वीं तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई की है उनको हिंदी मीडियम में प्रवेश देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। वहीं, स्कूल का कहना है कि सभी छात्रों को अंग्रेजी मीडियम में ही आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी। 

ऐसे में छात्राओं का कहना है कि वे शुरुआत से ही हिंदी मीडियम में पढ़ती आई हैं और वह अब अपनी आगे की पढ़ाई भी हिंदी मीडियम से ही जारी रखना चाहती है। वहीं, स्कूल के इस आदेश से नाराज लगभग 60 से अधिक छात्राएं स्कूल के बाहर धूप में अपने अभिभावकों के साथ धरने पर बैठ गईं और उन्होंने भाजपा सरकार व शिक्षा मंत्री के अटल उत्कृष्ट दर्जा फ़रमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। साथ ही विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा हटाने की मांग की। इसी बीच सूचना पर बीईओ वंदना रौतेला मौके पर पहुंचीं और उन्होंने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उनको स्कूल में हिंदी मीडियम में प्रवेश दिए जाने को लेकर आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इकलौते बेटे के अंतिम संस्कार से आने के बाद बेटे के मोह में पिता ने भी फांसी लगाकर दी जान

Comments