Uttarnari header

uttarnari

अगर आप वीकेंड पर मसूरी आने का बना रहे है प्लान, तो पहले पढ़ लें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर कम होते ही उत्तराखण्ड सरकार ने पर्यटकों के लिए उत्तराखण्ड के द्वार तो खोल दिए है पंरतु इस बीच पर्यटक स्थल में पर्यटकों की भयावह भीड़ देखी जा रही है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार मसूरी के लिए पर्यटकों की संख्या तय कर दी है। जी हाँ अब इस वीकेंड से मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या सिर्फ 15 हजार तय कर दी गयी है। जिसके आदेश शुक्रवार शाम जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की ओर से दिए गए है। जिसके मुताबिक तमाम होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में ठहरे पर्यटकों का रिकार्ड प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है। मसूरी में करीब 350 होटल, लाज, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं, जिनमें 25 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। इसके साथ ही यहां एक हजार वाहनों की पार्किंग की भी क्षमता है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 15 सितंबर से शुरु होगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान, पढ़ें पूरी खबर

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वीकेंड पर मसूरी आ रहे पर्यटकों के लिए 72 घंटे के भीतर की कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग की अनिवार्यता जारी रखी है। तो वहीं जिलाधिकारी ने मसूरी, सहस्रधारा और गुच्चूपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आशा कार्यकत्रियों को कांग्रेसी नेताओं ने दिया समर्थन

Comments