उत्तर नारी डेस्क
नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत कोटद्वार में अधिकांश घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के कारण लोगों के सर पर हर वक्त मौत मंडरा रही है। ये विद्युत लाइनें बरसात के मौसम में कब किसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं, आज खेत में काम कर रहे एक श्रमिक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी नीतू रावत बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, दें बधाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर में ग्राम नियामपुर मंडावर जिला बिजनौर यूपी निवासी 27 वर्षीय श्रमिक अशोक पुत्र बुद्धि सिंह सत्तीचौड़ में एक खेत में काम कर रहा था। इस दौरान हाथ में पकड़ा एक लकड़ी का डंडा खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे युवक को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : युवक को पत्नी के साथ बाजार में घूमता देख आग बाबुला हुई प्रेमिका, चप्पलों से की धुनाई

