Uttarnari header

uttarnari

विधायक राजेश शुक्ला ने अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर किया ध्वजारोहण

उत्तर नारी डेस्क

लालपुर : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित नारायणपुर तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण कर अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाई गई। विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अगस्त 1890 की रात महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई, जिसको महान क्रांतिकारियों, सेनानियों ने 9 अगस्त को शुरू किया। 9 अगस्त को आंदोलन की शुरुआत कर शहीदों ने प्रण किया कि करो या मरो की स्थिति में अब अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करना पड़ेगा। इस दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रुप में मनाया जाता हैं, आज हमें गर्व होता है कि उन महान सेनानियों के बलिदान की वजह से हम समाज में खुली सांस ले रहे हैं। 

अपने शहीदों सेनानियों के बलिदानों से हमें सीख लेकर समाज सेवा करनी चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी देशहित में कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक शुक्ला ने उपस्थित समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारीयो व उपस्थित राष्ट्र प्रेमियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बहुप्रतीक्षित अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने पर आभार जताया। विधायक शुक्ला के साथ उपस्थित समस्त लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कीर्ति स्तम्भ पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस दौरान लोकतंत्र सेनानी डी एन मिश्रा, जेस्ट प्रमुख नीरज टाकुली, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, राजेश तिवारी, जसविंदर सिंह, प्रताप सिंह, राजेश सिंह, पूनम प्रजापति, ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, चंद्र प्रताप सिंह, सन्तोष ठाकुर, जसवंत सिंह, परमजीत सिंह, गुलशन सिंधी, हरविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, राकेश यादव, महेश यादव, नंदलाल यादव, शिव कुमार यादव, विजेंद्र यादव, राजकुमार कोली, मयंक तिवारी, रविराज सिंह, बलजीत गाबा, लल्लन शाही, राजकिशोर तिवारी ,अजय तिवारी, कृष्णकांत तिवारी,धर्मेंद्र साही, लल्लन शाही, अखिलेश यादव, मारकंडेय मिश्रा, लक्की मिश्रा, दिनेश शुक्ला ,मनीष शुक्ला ,संजीव पांडे, टीकम सिंह कोरंगा, कुशल सिंह कोरंगा, विशन मेहरा, योगेश आर्य, केदार जोशी, सुभाष जोशी, मनोज जोशी, डीडी उपाध्याय, दिगंबर प्रसाद जोशी, बच्ची सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह कार्की, प्रकाश भूपाल मेहरा, परमजीत सिंह, अखिलेश यादव, उदय बहादुर यादव, शिव कुमार यादव, कृष्ण कान्हा तिवारी, डब्लू शाही, अजित पाठक,मनोज ठाकुर, संतोष सिंह, हेमू यादव, हेमा बिष्ट, सचिन शर्मा, महेंद्र बाल्मीकि, हेमू यादव, राज किशोर तिवारी, नारायण पाठक, रमेश पाठक, लकी मिश्रा, अभिजीत पाठक, सुरेश कोली,अजय तिवारी, विकास तिवारी, नितिन मिश्रा, अमित गिरी, रजनीश पांडे, हरीश सक्सेना, मुन्ना तिवारी समेत सैकड़ों सेनानी परिवार के सदस्य व राष्ट्रवादी जनता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - मीडिया सेंटर की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

Comments