Uttarnari header

uttarnari

किच्छा मे मुस्लिम यूथ मोर्चे ने मेधावियों को किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने मेघावी बच्चो एवं किच्छा के मुस्लिम समाजसेवियों को सम्मानित किया। नगर के एक होटल में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चे के समान समारोह में मुख्य अथिति उपजिलाधिकारी महोदय नरेश दुर्गापाल एवं  पूरा पुलिस प्रशासन उत्तरांचल मुस्लिम मोर्चे के प्रदेश संयोजक और काशीपुर के पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शमसुद्दीन साहब शफीक अंसारी साहब, प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर एम ए राहुल, प्रदेश अध्यक्ष ज़फर मुन्ना साहब, वरिस्ठ कांग्रेस नेता हाजी इक़बाल अहमद नासिर, प्रधान साहब लियाकत अंसारी, साहब सय्यद शहादत अली, साहब नज़ाकत खान, साहब सईदुल रहमान मलिक, साहब एम रहमान अंसारी, साहब खालिद इक़बाल अहमद,  मोहम्मद रफीक, हाजी इफ़्तिख़ार मलिक इशाकत अली मंसूर, भाई मोईन मलिक सय्यद शाहीन, साहब ज़ीशान खान ज़ाकिर सैफ़ी, दिलदार भाई, जावेद मलिक जक्कू, ताबिश मलिक और तमाम लोग मौजूद थे। 

इस प्रोग्राम में मुस्लिम समाज के टॉप अंक लाने वाले 6 बच्चों शाज़ली, सिराज, कशिश, फातिमा, तहरीम, फातिमा शाज़िया बी, महरीन फातिमा को उपजिलाधिकारी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दे के सम्मानित किया। 

मुस्लिम समाज मे योगदान के लिए हाजी इक़बाल अहमद नासिर, प्रधान लियाकत अंसारी निज़ाक़त खान, सईदुल रहमान मलिक, सय्यद शहादत अली, मिया अब्दुल रशीद जक्कू शिक्षा में योगदान के लिए सेंट मेरी स्कूल के प्रबंधक अब्दुल रहमान अंसारी साहब को सम्मानित किया। 

तो वहीं प्रोग्राम की सफल बनाने के लिए छोटे भाई सरताज अंसारी, मोहम्मद तस्लीम बेटू का शुक्रिया किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दानिश इक़बाल अहमद ने कहा कि हमारी टीम शिक्षा के लिए काम कर रही है। हम समय समय पर बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिये प्रोग्राम करते रहेंगे और कहा कि हम नशे के खिलाफ एक जन जागरण अभियान शुरू करेंगे ताकि हम समाज को नशे के खिलाफ जागरूक कर सकें। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : UKPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 224 पदों पर निकली भर्ती

Comments