उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू कर दी है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 अगस्त तक का समय दिया गया है, साथ ही फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही रखी गई है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाना होगा।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुल 224 रिक्त पदों पर भर्तियां करवाएगा। अभी आयोग ने इस परीक्षा तारीख़ और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख़ अभी घोषित नहीं की है। इसमें आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करना चाहिए। केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) के 10 पद, वित्त अधिकारी (वित्त विभाग) के 18 पद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के 11 पद, सहायक निदेशक, उद्योग /प्रबन्धक के 17 पद, जिला पूर्ति अधिकारी के 4 पद, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी के 3 पद, खण्ड विकास अधिकारी के 28 पद, सहायक निबन्धक के 7 पद, सहायक श्रमायुक्त के 2 पद। सहायक निदेशक के 4 पद, सहायक गन्ना आयुक्त के 1 पद, उप शिक्षा अधिकारी, स्टाफ आफिसर के 31 पद, सहायक निदेशक, मत्स्य के 3 पद, सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 4 पद, जिला पर्यटन विकास, अधिकारी के 1 पद, जिला पर्यटन विकास, अधिकारी के 1 पद, प्रचार अधिकारी, (पर्यटन विभाग) के 1 पद, सहायक निदेशक, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के 4 पद, सहायक निदेशक (सांख्यिकी) के 1 पद, सहायक निदेशक (रसायन) के 2 पद। वहीं, सहायक निदेशक, उद्यान के 2 पद, खाद्य प्रसंस्करण, अधिकारी के 3 पद, उद्यान विकास, अधिकारी के 20 पद, पौध सुरक्षा अधिकारी के 3 पद, मशरूम विकास, अधिकारी के 2 पद, सहायक निदेशक, रसायन के 1 पद, सहायक निदेशक, वनस्पति विज्ञान के 4 पद, सांख्यिकी अधिकारी के 1 पद, सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी के 12 पद, परिवहन कर अधिकारी-1 के 5 पद और बाल विकास परियोजना अधिकारी के 19 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
परीक्षा केंद्र
अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरगढ़, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, खटीमा, बागेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की मे यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : तीर्थ-पुरोहितों ने पीएम मोदी को लिखी खून से चिट्ठी, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगर अपडेट नहीं हैं आपका राशन कार्ड तो जल्द करवा लें, वरना नहीं मिलेगा राशन