उत्तर नारी डेस्क
देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक 'इंडियन आइडल' शो का 12वां सीजन कल यानी 15 अगस्त को खत्म हो चुका है। इसी के साथ लोगों की ये जानने की उत्सुकता भी खत्म हो चुकी है कि आखिर इंडियन आइडल 12 का विजेता कौन होगा। उत्तराखण्ड के सपूत पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पवनदीप राजन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उत्तराखण्ड के कई मंत्री विधायकों ने बधाई दी है। बता दें कि पवनदीप राजन को इनाम में चमचमाती कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं।
इंडियन आइडल जीतने के बाद पवनदीप ने अपने फैंस और दोस्तों को भी शुक्रिया कहा है जिन्होंने उन्हें वोट किया। शो में अक्सर वोटिंग के मामले में पवनदीप टॉप पर रहते थे। वहीं, गौरतलब है कि ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे थे।
आपको बता दें कि पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले है। वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में आर्ट स्टूडेंट हैं। पवनदीप को इंडियन आइडल में अब तक सभी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए देखा गया है और यही वो चीज है, जो पवनदीप को सबसे अलग करती है। वहीं, इंडियन आइडल 12 का खिताब जितने से पूरे राज्य में खुशी की लहर है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मोर्य, काबीना मंत्रीयो, विधायक गणों सहित उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों ने पवनदीप को इंडियन आईडल बनने पर बधाई दी है।
आपको बताते चलें कि पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता है। वहीं से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई पहाड़ी फिल्मों में भी म्यूजिक दे चुके हैं।



