उत्तर नारी डेस्क
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुर्सी संभालते ही राज्य हित में एक के बाद एक कई फैसले लिए है। तो वहीं इन दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में हैं। जी हाँ आज रात 12:30 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बिंदाल पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। अचानक से देर रात सीएम पुष्कर सिंह धामी के चौकी पहुंचने पर हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि बीती गुरुवार आधी रात को पुष्कर सिंह धामी अचानक अपने काफिले के साथ बिंदाल पुलिस चौकी पहुँचे। इससे चौकी में हड़कंप मच गया। सीएम कुछ ही देर वहाँ मौजूद रहे। सीएम ने इस दौरान चौकी इंचार्ज से कई सवाल जवाब किए और साथ ही क्षेत्रीय संबंधित जानकारी ली और रवाना हो गया। सीएम के अचानक औचक निरीक्षण से अधिकारी से लेकर कर्मचारी हिल घए क्योंकि सीएम के इस दौरे की किसी को भनक तक नहीं लगी। चौकी इंचार्ज को भी तब पता चला जब सीएम का काफिला चौकी के अंदर घुस गया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को दी जन्म दिन की शुभकामनाएं
बताते चलें सीएम ने पहले ही अधिकारियों को चेताया था कि अपना अड़ियल रवैया सुधार लें औऱ अब सीएम ने ऐसा काम करके अधिकारियों की नकेल कस रहे है और जनता का विश्वास बना रहे है। नए सीएम ने अपने इस एक्शन से पुलिस विभाग को संदेश दिया है कि ड्यूटी पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बारिश से आफत, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, रोडवेज बस फंसी