Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कर्नल साहब के महंगे जूते उड़ा ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां हल्द्वानी कोतवाली पुलिस रिटायर्ड कर्नल के जूते चोरी हो गए है और पुलिस जूतों की तलाश में जुटी हुई है। वैसे यहां आम आदमी की जेब कट जाए, हत्या हो जाए या फिर बाइक, कार ही चोरी क्यों न हो जाए पुलिस दस नखरे दिखाने के बाद बात सुनती है। उस पर भी संशय बरकार रहता है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी या नहीं। लेकिन पुलिस ने एक कर्नल के जूता चोरी की रिपोर्ट को तुरंत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें - एक्शन में सीएम : आधी रात को पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, चौकी में मचा हड़कंप 

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आस्था विहार पनचक्की चौराहा निवासी रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी के जूते बीती 6 अगस्त को चोरी हो गए थे। रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि उनके घर के आगे कुछ कूड़ा बीनने वाले आए थे और वे घर का गेट खोल कर बरामदे में रखे जूतों को उठाकर चलते बनते हैं। कर्नल ने जूतों की कीमत 10,199 रुपये बताई है। बताया जा रहा है कि जूते चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। कर्नल जोशी ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जूता चोर की तलाश में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बारिश से आफत, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, रोडवेज बस फंसी

Comments